Tokyo 2020 : Pooja Rani Wins against Ichrak Chaib to enter Quarterfinal| वनइंडिया हिंदी

2021-07-28 21

Pooja Rani Enters Quarterfinals. Asian Champion Pooja Rani easily enters quarterfinals, 3rd Indian female boxer to win opening match in Tokyo. Indian female boxers are having a great time in the ring at Olympics. India’s Pooja Rani has become 2nd Indian boxer to enter quarterfinals in Tokyo Olympics. Pooja defeated Algeria’s Ichrak Chaib in the Women’s Middleweight (69-75kgs) event to made it to the last 8.

भारतीय महिला मुक्केबाज Pooja Rani ने 75 किग्रा मिडिलिवेट वर्ग के राउंड 16 में अल्जीरिया की Ichrak Chaib पर 5-0 से जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है. पूजा रानी टोक्यो में पहला मैच जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. वहीं, भारत की Pooja Rani टोक्यो ओलंपिक में क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. Pooja Rani से पहले लवलीना बोरगोहेन ने मंगलवार को महिला वेल्टरवेट स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है.


#PoojaRani #TokyoOlympics #Marykom